आरपीएफ ने 105 यात्रियों को किया गिरफ्तार

पटना। दानापुर मंडल में कार्यरत रेल सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न अवांछित गतिविधियों के विरुद्ध एक रणनीति के तहत कार्य कर रही है। गाडिय़ों के अनियमित परिचालन में एक सबसे बड़ा कारक अवैध रूप से जंजीर खींचना व वैक्यूम कर गाडिय़ों का रोकना है।

इसी क्रम में अनधिकृत रूप से वैक्यूम काट गाड़ी रोकने के जुर्म में दानापुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 23 जुलाई को मंडल के विभिन्न रेल खंडो में ट्रेनों को वैक्यूम करने वाले व्यक्तियों को आरपीएफ स्टाफ  ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को पकड़ा और उनलोगों के विरूद्ध आरपीएफ  पोस्ट में केस दर्ज किया गया।

वहीं मंडल में चलाए जा रहे टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट व उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए रेलवे एक्ट के तहत 23 जुलाई को 83 लोग पकड़े गए जिनसे जुर्माने की राशि वसूल की गई।

चेकिंग के दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारी व टिकट चेकिंग स्काट के कर्मी तथा रेल सुरक्षा बल के पदाधिकारी शामिल थे।

इसके अतिरिक्त दानापुर मंडल के पटना झाझा, पटना मोकामा एवं बक्सर पटना रेलखंड के रेलवे क्षेत्राधिकार के समीप स्थित लगभग 14 से 18 गाँवों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लोगों को अलार्म चैन पुलिंग के बारे में कैम्पेन चलाकर जागरूक किया गया एवं कोरोना से बचने हेतु जानकारी दी गयी।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment