रोटरी पटना। सिटी सम्राट द्वारा समाज मैं व्याप्त मानव तस्करी जैसे घिनौने अपराध के प्रति एक सेमिनार का आयोजन रामदेव भवन हॉल मैं किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन पटना सिटी SDO श्री राकेश रौशन , रोटरी 3250 के जिलापाल रो गोपाल खेमका कार्यक्रम के संयोजक रो अशोक कुमार पांडेय के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुरेश कुमार एवं क्लब के सहायक जिलापाल रो राजेश कुमार के द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम में क़रीब 500 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया .वक्ता सुरेश कुमार जी ने मानव तस्करी को विभिन्न तरीक़ों से बताया जैसे व्यक्तियों में तस्करी के प्रमुख रूप।बंधुआ मजदूर। …अनैच्छिक घरेलू सेवा। …मजबूरन बाल मजदूरी। …सेक्स ट्रैफिकिंग कार्यक्रम के संयोजक रो अशोक कुमार पांडेय ने बताया की नशीली पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी के बाद मानव तस्करी तीसरा सबसे बरा संगठित अपराध है।
इसके बाद एक नाट्य रूपांतर प्रस्तुत किया गया जिसमें द्वारा छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया गया। क्लब प्रेज़िडेंट रो दिनेश भदानी ने क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे मैं बताया एवं सचिब रो गोविंद चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया मंच का संचालन रो उत्कर्ष प्रकाश एवं पूजा शर्मा के द्वारा किया गया
धन्यवाद ज्ञापन रो अनूप कुमार ने किया