पटना (28 मई, 2023) : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा रविवार को न्यू बहादुरपुर स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में क्लब द्वारा 11 जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया गया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव अग्रवाल ने बताया कि हमारे क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर हमारे समाज में अच्छे परिवर्तन लाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए एक पहल है। इस सेवा के माध्यम से हम उन लोगों के जीवन में प्रकाश लाने में सहायता करेंगे।
क्लब की सचिव रोटेरियन कविता अग्रवाल ने कहा की इस नेक कार्य में सहयोग करने के लिए हम श्री बालाजी नेत्रालय के चिकित्सक डॉ. शशि मोहंका का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। क्लब की कोषाध्यक्ष रोटेरियन शिवानी अग्रवाल ने कहा कि इस शिविर में हमारे क्लब द्वारा मरीजों और उनके परिजनों के बीच अन्नपूर्णा वितरण भी किया गया है।
वहीं शिशिर लोहिया और सारिका लोहिया ने कहा कि यह अवसर हमारे क्लब के सदस्यों के सामर्थ्य और संघटनशीलता को प्रदर्शित करने का भी एक मौका है। हम सभी मिलकर इस संघर्ष में समर्पित हैं और इस नोबल पहल के अंतर्गत गरीब लोगों को आरामदायक जीवन प्रदान करने के लिए कार्यरत हैं।