रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा छठ पूजा के शुभ अवसर पर पूजा सामग्री का वितरण

पटना सिटी,रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा छठ पूजा के शुभ अवसर पर पूजा सामग्री वितरण समारोह का आयोजन पटना सिटी स्थित बल्लभ काम्प्लेक्स ,सिटी कोर्ट में आयोजन किया गया ।

कुल 251 छठ व्रतियों को सूप, नारियल, साड़ी सहित हुमाद सेट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक जी ने रोटरी पटना सिटी के द्वारा किए गए पिछले 33 वर्षों से वितरण समारोह को सराहते हुए शुभकामना दिया ।

चेयरमैन रो राजेश बल्लभ ने छठ व्रतियों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि यह पावन कार्य रोटरी पटना सिटी द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जाता है वहीं इस बात का विश्वास दिलाया कि आगे भी रोटरी पटना सिटी समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहेगा ।

अध्यक्ष रो॰ रवि शंकर प्रीत जी , सचिव रो अश्वनी राज उर्फ़ पिंकु मेहता जी , चेयरमैन रो राजेश बल्लभ उर्फ़ मुन्ना यादव जी , रो बिजय कुमार यादव जी , रो अनंत अरोड़ा, रो राज कुमार राजन जी , रो रूप नारायण मेहता जी , रो बिमल प्रकाश जी , रो एडवर्ड एल्फ़ोंस जी , रो कवि सैनी जी , रो राजू गुप्ता जी , रो अरविंद मेहता जी , रो राजदीप मेहता जी , रो हिमांशु राज जी , रो शुभांगिनी गुप्ता जी , रो चंदन सहनी जी , रो मनजीत राज जी ,शत्रुघ्न कुमार जी , सुजीत कुमार यादव जी , कमलनयन श्रीवास्तव जी , प्रवीण कुमार जी , देवेंद्र कुमार जी , अखिलेश मेहता जी, सूर्यकांत गुप्ता *सहित कई माननीय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *