रंजीत कुमार
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की नल जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है, हम बतादे की रौशनगंज पंचायत में तो नल जल योजना का तो अभी तक नामो निशान नही है|
कलवन पंचायत के बनाही गाँव मे तो घर-घर मे नल लग चुका है लेकिन नल में तो अभि तक एक बूंद पानी का नामो निशान नही है | जब हमने गाँव के लोगों से पूछताछ की तो गाँव के लोगों ने बताया कि नल तो मुखिया जी लगा दिये हैं, लेकिन 2-3 महीने से अभी तक पानी नही पहुँच पाया है.
विज्ञापन