YAC की ओर से रोहित सिन्हा 52 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने

पटना: रविवार को पटनासिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में YAC एवं SGGS एकेडमी के बीच मैत्री मैच खेला गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राकेश कुमार यादव एवं अली रशीद वरीय खिलाड़ी मौजूद थे. मैच में SGGS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए.

139 रण का लक्ष्य रखा YAC के गेंदबाजों के सामने SGGS के बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाए. YAC की ओर से नीतीश ने 3 विकेट लिए तो वही तेज गेंदबाज शानू, मोनू, किट्टू, मोंटी ने भी एक एक विकेट लेकर SGGS को बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं होने दिया जिसके बाद जवाब में YAC के रोहित ने 50 रन मंजीत, वासिद नीतीश, राकेश ने भी अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई. इस प्रकार YAC क्रिकेट क्लब ने SGGS क्रिकेट क्लब को एकतरफा मैच से हरा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *