एप्रोच रोड निर्माण में मुआवजा से वंचित लोगों को संबोधित करते हुए।

संवाददाता-विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के सुन्डीपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को जिला उप समाहार्ता-प्रविण कुमार गगरई के द्वारा सुन्डीपुर पंसा पुल के एप्रोच रोड निर्माण को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

जनसुनवाई में अपर समाहार्ता द्वारा भूमि अधिग्रहण के मामले में मुआवजा से वंचित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे लोग जिनकी भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है,वे सारा कागजात अंचल अधिकारी को दें। अंचल अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि पुल से पहुंच पथ का निर्माण कार्य उसी जगह पर हरहाल में कराया जायेगा, जहां पर नक्शा पास हुआ है। इस बात को सुनते ही जन अदालत में बैठे दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हाल में पहुंच पथ का निर्माण विद्यालय की जमीन में नहीं होने दिया जायेगा। ग्रामीणों ने विद्यालय की भूमि का दस्तावेज अपर समाहर्ता को दिखाया , परंतु अपर समाहार्ता द्वारा कहा गया कि हरहाल में एलाइनमेंट के आधार पर ही पहुंच पथ की निर्माण कराई जायेगी। मौके पर उपस्थित भूअर्जन पदाधिकारी-दिनेश सुरिन ने कहा कि किये गये भूमि अधिग्रहण के लाभुकों को मुआवजा दी गई है। कुछ लोग का रिपोर्ट आते ही उचित मुआवजा दिलाया जायेगा। मौके पर- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी , अंचलाधिकारी-राकेश सहाय , संवेदक-पुनित अग्रवाल, मंत्री प्रतिनिधि-ललित बैठा ,भाजपा मंडल-अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय , अंचल अमिन- धर्मदेव राम , कर्मचारी-इंद्रेश्वर बैठा , मुखिया प्रतिनिधि-नीरज सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *