केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले पथ निर्माण मंत्री

पटना। पथ निर्माण विभाग का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के नेतृत्व में केन्द्रीस सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर सूबे में चल रही परियोजनाओं पर चर्चा की।

इसमें वैसे सभी परियोजनाएं जिनमें भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है उसके भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निविदा की कार्रवाई शुरू करने की चर्चा की गई। वैसी परियोजनाएं जिनमें भूमि अधिग्रहण का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाना है उसको भी शुरू कराने पर चर्चा हुई।

भारतमाला फेज 2 के अंतर्गत सुल्तानगंज से देवघर कांवरिया पथ को जोड़े जाने की चर्चा हुई तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पथ का भागलपुर तक विस्तार करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अतिरिक्त मुजफ्फ रपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर चार शहरों के ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ के विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास लोकर्पाण के कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से गॉंधी सेतु का लोकार्पण शामिल है।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि अनिसाबाद से कच्ची दरगाह तक 4 लेन एलिवेटेड सड़क निर्माण कराये जाने पर चर्चा हुई जिसकी लम्बाई लगभग 15 किमी के करीब होगी। एनएच 30 के पहाड़ी जंक्शन पर महात्मा गांधी ब्रिज 4 लेन ब्रिज के बन जाने के बाद एवं निर्माणाधीन नये 4 लेन ब्रिज के बाद पहाड़ी पर ट्रैफि क जाम की समस्या अधिक होगी। दोनों पुल कुल 8 लेन का होगा उसका ट्रैफि क जब पहाड़ी पर आएगी तो जाम की समस्या होगी क्योंकि पहाड़ी जंक्शन सिर्फ  4 लेन का ही है।

बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर  पुडकलकट्टी, अभियंता प्रमुख हनुमान प्रसाद चौधरी, मुख्य अभियंता  एन एच अमरनाथ पाठक, मुख्य अभियंता अनुश्रवण नीरज सक्सेना, एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment