रसोई का सरताज- अमीषा की रेसिपी “वेज सैंडविच मेयोनीज” हुई रिलीज, देखें और वोट करें

रेस मीडिया के द्वारा संचालित भारत पोस्ट और बिहार पत्रिका के द्वारा ऑनलाइन “रसोई का सरताज” प्रतियोगिता में आज अमीषा भारती का “वेज सैंडविच मेयोनीज” रिलीज़ हुआ। आप अमीषा के विडियो को को लाइक और कमेंट कर दे वोट दे सकते हैं।

क्या आप भी बनना चाहते हैं “रसोई का सरताज” तो अपने घर हीं में बनाइये खाना और बनिए सरताज, पढ़ें ये खबर

देखिये विडियो : अमीषा भारती की रेसिपी

आज गुरुवार को अमीषा भारती की रेसिपी को रिलीज़ किया गया। अमीषा ने बड़े हीं अच्छे तरीके से “वेज सैंडविच मेयोनीज” बनाना बताया है। अमीषा पटना के रहने वाली हैं। अमीषा का लक्ष्य डॉक्टर बनना है। ये चित्रकला एवं खाना बनाने की बहुत शौक़ीन हैं। अगर आप अमीषा को वोट देना चाहते हैं तो उनके विडियो को लाइक, शेयर और कमेन्ट कर उन्हें वोट दे सकते हैं।

जानिए इस प्रतियोगिता के बारे में

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने घर से हीं कोई स्पेशल खाने की या नाश्ते की डिश बनानी है और उसे अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर हमें भेजनी है। उन विडियो को हम अपने चैनल पर “रसोई का सरताज” कार्यक्रम में पब्लिश किया जाता है।
पब्लिश करने के 4 दिन (96 घंटे तक) के बाद उन विडियो पर जितने व्यू, लाइक, कमेंट और सब्सक्राइबर आइयेंगे और अंतिम परिणाम तक कायम रहेंगे उनमे से टॉप 10 को आकर्षक उपहार दिया जायेगा।

क्या करना होगा ?

रसोई का सरताज में भाग लेने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
ऑनलाइन फॉर्म के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
http://racemedia.in/biharkasartaj/addform.aspx
फॉर्म भरने के बाद आपको वाइड स्क्रीन में अपने घर से हीं किसी भी रेसिपी को रिकॉर्ड कर के भेजना होना।
इनमें से चुने हुए 10 प्रतिभागी को आकर्षक उपहार दिया जायेगा।
परिणाम के लिए अंक प्रतिभागी के विडियो पर आये व्यू, लाइक, कमेंट और सब्सक्राइबर के अलावे हमारे जज के द्वारा रेसिपी के सेलेक्शन पर दिए जायेंगे।

देखिये विडियो : अमीषा भारती की रेसिपी

Related posts

Leave a Comment