पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्टï्रीय जनता दल सपा को बिना शर्त समर्थन देगी। उन्होंने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा कि उत्तरप्रदेश में सपा अकेली ऐसी पार्टी है जो भाजपा को हरा सकती है। जिस प्रकार पश्चिम बंगाल में राजद ने बिना शर्त ममता बनर्जी की पार्टी को समर्थन दिया था उसी तरह सपा को भी हमलोग समर्थन देंगे।
विधानमंडल परिसर में तेजस्वी ने आगे कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है और जनता के कई सवाल है जिसपर वह सरकार से जवाब चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। सरकार अपना वायदा पूरा नहीं कर रही है। अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। आगे कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि बिहार विकास के मानकों पर अब भी सबसे पीछे है। सरकार इस पर जवाब दे। नशामुक्ति की बात करते हैं और बिहार में जहरीली शराब से गरीब मर रहे हैं।