राजद के नवगठित राज्य परिषद की बैठक

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नवगठित राज्य परिषद की बैठक डॉ0 लोहिया कर्पूरी सभागार राष्ट्रीय जनता दल राज्य कार्यालय के प्रांगण में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 तनवीर हसन की अध्यक्षता में हुई।

डॉ0 हसन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जिसकी विधिवत घोषणा की गयी और सभागार में उपस्थित सभी राज्य परिषद के सदस्यों से इसकी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, वरिष्ठ नेता शरद यादव एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के परामर्श से राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के मनोनयन तथा राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के मनोनयन हेतु प्रदेश अध्यक्ष को अधिकृत करने संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि किशनगंज, अररिया, पूर्णियां जैसे इलाके में अमित शाह किस मंशा से आ रहे हैं यह हमसभी को समझना होगा क्योंकि इनके मन में काला है। जैसी डिजाईन बनायी जा रही है उसके लिए सभी को सजग रहना होगा। नीतीश जी इस मामले में सजग हैं और वो सारे मामले को तेजस्वी जी के साथ मिलकर देख रहे हैं। भाजपा के पाखंड और साम्प्रदायिक सोच से बचना होगा। मस्जिदों पर भगवा झंडा फ हराकर साम्प्रदायीककरण करने का प्रयास चल रहा है इससे बचने के लिए हम सभी सजग रहें और उसके लिए राजद और महागठबंधन के सभी नेता वैसी नीतियों के खिलाफ इक_े होकर सामना करें और पूरी शांति के साथ ऐसे तत्वों को बेनकाब करें जो देश को कमजोर करना चाहती है।

इन्होंने आगे कहा कि पन्द्रह लाख खाते में और हर साल दो करोड़ नौकरी देने की बात करने वाली भाजपा सिर्फ नफ रत के सहारे माहौल खड़ा करना चाहती है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि बिहार से हीं जयप्रकाश नारायण ने आन्दोलन शुरू किया था और यहां से सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जो योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। बिहार में युवा नेतृत्वकर्ता के तौर पर तेजस्वी जी का भविष्य है और यह अपने कामों से बिहार में इतिहास लिखेंगे। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हम सभी लोग पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 भोला पासवान शास्त्री जी को नमन करते हैं और उनके आदर्श विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।

दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए शरद यादव ने कहा कि सभी की जिम्मेवारी है कि मिलकर पार्टी को मजबूत बनाना है और जनता को मान सम्मान के साथ उनके लिए हमसभी को तत्पर भी रहना होगा और हमारा जो प्रण है युवाओं को नौकरी और रोजगार का उसकी शुरूआत 20 सितम्बर से शुरू कर दी गई है जो निरंतर आगे बढ़ेगा और युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के संकलप को महागठबंधन सरकार नीतीश जी के नेतृत्व में आगे बढ़ायेगा। राष्ट्रीय जनता दल भारत का पहला ऐसा पार्टी है जिसने अपने संगठन में आरक्षण की व्यवस्था की है और उनको हर स्तर पर मान-सम्मान देने का काम किया है। इन्होंने आगे कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो उन्हें बिहार को विशेष पैकेज, विशेष राज्य का दर्जा और बिहार को आर्थिक सहायता की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि जिस इलाके में आ रहे हैं वहां बाढ़ से लोग पीडि़त हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारीए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, विधान परिषद के उप सभापति डॉ0 रामचन्द्र पूर्वे, राष्ट्रीय महासिचव जय प्रकाश नारायण यादव, श्याम रजकए भोला यादवए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 कांति सिंह, देवेन्द्र प्रसाद यादव, सांसद मो0 अशफ ाक करीम, प्रदेश प्रधान महासचिव सह मंत्री आलोक कुमार मेहता, सुरेन्द्र यादव, ललित कुमार यादव तथा डॉ0 शमीम अहमद, प्रो0 चन्द्रशेखर, सुधाकर सिंहए समीर कुमार महासेठए कुमार सर्वजीत, जितेन्द्र कुमार राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment