23 March 2021: बिहार की राजधानी पटना में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में RJD के नेता और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई, जिसके बाद लाठीचार्ज किया गया.
पटना में राजद के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राज्य के कोने-कोने से कार्यकर्ता आए हैं. पटना में हुई उपद्रव की इस घटना का पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. पुलिस ने उपद्रव कर रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़-खदेड़ कर पीटा.
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव और गुंडागर्दी की है. दरअसल मंगलवार को बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है लेकिन इस दौरान पटना में राजद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और पत्रकारों को निशाना बनाया और जमकर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी किस घटना ने पुलिस समेत कई मीडियाकर्मियों को भी चोट आई है. आरजेडी कार्यकर्ताओं के इस बवाल के जवाब में पुलिस ने भी जमकर लाठियां बरसाईं साथ ही पानी के छींटे की भी बौछार की.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जेपी गोलंबर पहुंचे. उनके साथ कई विधायक भी हैं मौजूद. पटना में आरजेडी नेता हुए उग्र- आरजेडी नेताओं का बड़ा हंगामा, बैरिकेटिंग की तोड़ने की हो रही कोशिश
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर RJD के विधायकों ने विधान सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको में ज़ोरदार हंगामा किया. आरजेडी विधायकों के इस विरोध-प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी पहुंचे और सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हंगामा किया
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर RJD के विधायकों ने विधान सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको में ज़ोरदार हंगामा किया. आरजेडी विधायकों के इस विरोध-प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी पहुंचे और सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हंगामा किया
राजद के विधानसभा घेराव से पहले राजद के कार्यकर्ता पहुचे राबड़ी आवास. कार्यकर्ता बैनर पोस्टर और रंग पेंट करवाकर पहुचे है राबड़ी आवास. महुआ विधानसभा से पहुचे कार्यकर्ता ने अपने शरीर पर पेंट करकर मुद्दे को लेकर पहुचे है राबड़ी आवास. अपराध,बेरोजगारी और शराबबन्दी के मुद्दे पर पहुंचे हैं पटना
आरजेडी के बड़े संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे जेपी गोलम्बर, जेपी गोलम्बर पर पुलिस ने किया बैरिकेटिंग. पुलिस ने एंटी राइट बटालियन को बुलाया जेपी गोलम्बर. राइट कंट्रोल वाहन को भी बुलाया. बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद. आरजेडी के कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी,
विपक्ष भी विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए उमीदवार उतारने की तैयारी में. उम्मीदवार के चयन के लिए तेजस्वी यादव करेंगे बैठक. बैठक में चुनाव लड़ने और उम्मीदवार उतारने पर होगा निर्णय
विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए आज होगा नामांकन. कल 24 मार्च को चुना जाएगा बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष. जदयू की ओर से महेश्वर हजारी करेंगे नामांकन
RJD के इस विरोध मार्च से पहले तेजस्वी यादव प्रेस को भी संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव ने विधानसभा घेराव को लेकर ट्विटर के जरिए युवाओं से जुड़ने की अपील की है
पटना में युवा राजद ने बिहार में बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा है. पार्टी के सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव खुद इसका नेतृत्व करेंगे
पटना में होने वाले राजद के इस मार्च से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स भी करेंगे
बिहार में आरडेजी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज यानी मंगलवार को पटना स्थित बिहार विधानसभा का घेराव करेगा. खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने इसके लिए आरजेडी को अनुमति नहीं दी है वहीं युवा आरजेडी ने ऐलान किया है कि वह किसी भी हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे ऐसे में आज पटना में पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ता आमने-सामने हो सकते हैं. विधानसभा के घेराव से पहले पटना में तेजस्वी यादव प्रेस से बात भी करेंगे.
दरअसल विधानसभा घेराव को लेकर युवा आरजेडी की तरफ से जिला प्रशासन से अनुमति मांगी की गई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति यह कहते हुए नहीं दी. प्रशासन ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के लिये 2015 में ही राज्य सरकार ने स्थल का चयन किया था, उसी जगह पर इसके लिये अनुमति दी जायेगी. दूसरी जगहों पर अगर किसी तरफ का प्रोटेस्ट किसी ने किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.