लालू प्रसाद की हनुमान चालीसा...
पहले रिम्स के वार्ड, फिर कॉटेज और अब डायरेक्टर बंगले में भर्ती लालू प्रसाद के बंदी जीवन में एक बात कॉमन है। वह है उनकी हनुमान भक्ति। इनके कमरे से हनुमान चालीसा पढने की तेज़ आवाज़ पहले भी आती थी और अब भी। शायद राजद के ये महाबली कुछ ज्यादा ही बेचैन हैं. रिम्स में लालू की सेवा में लगे लोग बताते हैं कि जय हनुमान ज्ञान गुण सागर का स्वर पहले इतना तेज़ नहीं था, सियासत के महाबली लालू एकाकीपन के इन क्षणों में शायद बिहार की भावी राजनीति और इस विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की भूमिका का भी रेखा चित्र बना रहे हैं.
पटना:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के गढ़ छपरा में रैली की। इस रैली में पीएम ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं ,और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है। लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त डबल इंजन कहां था?