पटना। बिहार में २४ सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव के लिए आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। राजद की ओर से २१ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई है जिसमें भागलपुर की सीट सीपीआई को दी गई है। वहीं तीन सीट नवादा, समस्तीपुर और पूर्णिया-अररिया-किशनगंज सीट पर उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं हुआ है. इस मामले में आरजेडी एनडीए से आगे निकल गई है। एनडीए की ओर से प्रत्याशियों के नाम का एलान अभी नहीं हुआ है। पटना से बाहुबली अनंत सिंह के करीबी कार्तिकेय कुमार को टिकट मिला है। वहीं मधुबनी से मेराज आलम, गया से रिंकू यादव, मुजफ्फरपुर से शम्भू सिंह, नालंदा से बीरन यादव, रोहतास (कैमूर) से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण (छपरा) से सुधांशु रंजन पांडेय, सिवान से विनोद जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार रौशन और पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार, मुज़फ़्फ़रपुर से शम्भू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खिरहर, मुंगेर जमुई लखीसराय से अजय सिंह, कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा मधेपुरा से डॉ अजय सिंह, गोपालगंज से दिलीप सिंह तथा बेगूसराय खगड़िया से मनोहर यादव को आरजेडी ने एमएलसी का टिकट दिया है। वहीं एक सीट भागलपुर से सीपीआई के संजय यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।