पटना। जन समस्याओं को सुनने और उसका निदान निकालने के लिए कई राजनीतिक दल अपने पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाते रहे हैं। इसी परंपरा में अब राजद भी लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए 22 नवम्बर से सुनवाई नाम से कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश के बाद राजद में इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। 22 नवम्बर से सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत राजद प्रदेश कार्यलय में की जा रही है। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक लोगों की समस्या को राजद कोटे के मंत्री सुनेंगे और उसे दूर करेंगे। पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि जो भी लोग अपनी समस्या को लेकर सुनवाई में पहुंचें वो अपनी समस्याओं को लिखित आवेदन के रूप में लेकर आयें ताकि कार्रवाई की जा सके।
22 नवम्बर से राजद कार्यलय में शुरू हो रहे सुनवाई कार्यक्रम में पहले दिन राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री इस्माईल मंसूरी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। बिहार में जमीन से जुड़े बड़े संख्या में मामले आते रहे हैं जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। वैसे लोग जो जमीन से जुड़े मामलों से परेशान हैं और उनका काम नहीं हो रहा है वो राजद के सुनवाई कार्यक्रम में मंत्री के सामने अपनी समस्या रख सकते हैं जिसे मंत्री दूर करेंगे।