राजद के मंत्रियों ने शुरु किया जनता दरबार, पहले दिन दो सौ से अधिक फरियादी पहुंचे

पटना। राजद के प्रदेश कार्यालय में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता तथा गन्ना उद्योग मंत्री मो इसराईल मंसूरी द्वारा जनता दरबार लगाया गया। आमजनों के द्वारा प्राप्त लिखित समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान के दिशा में पहल हेतु सुनवाई की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में समस्याओं के निराकरण के लिए लोग आये और लिखित आवेदन दिया। दिन के 1 बजे 3.30 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें करीब 200 विभिन्न विभागों के साथ साथ राजस्व एवं भूमि सुधार तथा सूचना प्रावैद्यिकी विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

उन लोगों के समस्याओं को दोनों मंत्री ने गौर से सुना और उस पर तत्काल कार्रवाई के लिए टेलिफ ोन तथा लिखित में दिशा निर्देश संबंधित विभाग के और विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

इस मौके पर मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा पढ़ाई, लिखाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई एवं कार्रवाई के प्रति जो संकल्प सरकार की है उसे पूरा करने के प्रति हम सभी संकल्पित हैं और बिहार की जनता ने जो विश्वास महागठबंधन सरकार पर किया है उस भरोसे को तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय जनता दल निश्चित तौर पर कायम है। इस अवसर पर राजद के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment