पटना। जैसे ही यह खबर आई कि शराबबंदी कानून को लेकर बिहार सरकार संशोधन की तैयारी कर रही है ठंड के मौसम में बिहार की सियासत में अचानक से गर्मी छा गई। राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि शराबबंदी कानून में कई खामियां हैं। आरजेडी यह सवाल बराबर उठाती रही है अब जब यह ख़बर आ रही है कि नीतीश सरकार शराबबंदी कानून में संशोधन ला सकती है। अगर वो संशोधन बिहार की जनता और आरजेडी के मुताबिक नहीं आया तो विधानसभा के बजट सत्र में आरजेडी इस मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और वोटिंग की मांग करेगी। भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने उस समय भी कहा था कि शराबबंदी को इतना सख्त मत बनाओ कि बिहार की जनता की इससे समस्या बढ़ जाए। बिहार तबाह हो जाएए और फिर जब शराबबंदी कानून की वजह से बिहार की जनता की समस्या बढ़ती गई तो उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि यह शराबबंदी कानून फेल है। आरजेडी के विधायक इस बात पर जोर देकर कहते हैं कि शराबबंदी कानून फेल होने की बड़ी वजह यह है कि जो मुख्यमंत्री के आजू.बाजू बैठने वाले हैं जो इनके रसूखदार नेता हैं अधिकारी हैं वो ही शराब माफियाओं से मिले हुए हैं। इसी वजह से यहां शराबबंदी कानून फेल है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून से बिहार का विकास नहीं होने वाला है इसलिए हमारी नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संशोधन पर है कि वो क्या लेकर आते हैं। अगर संशोधन बिहार के हित में नहीं होगा तो अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।
Related Posts
27 दिसंबर की मनेगी डॉ.शंकरदयाल सिंह की 86वीं जयंती
कवि-सम्मेलन में जुटेंगे दिग्गज कवि एवं शायर नौ हस्तियां होगीं डॉ.शंकरदयाल सिंह सम्मान से सम्मानित पटना,आगामी 27 दिसंबर को स्थानीय…
पीएम मोदी को देश के किसानों की फिक्र नहीं : तेजस्वी यादव
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर किसानों के हितों की…
16 को होगा डिप्टी मेयर का चुनाव
पटना। पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव 16 सितंबर को संपन्न होगी। इस बावत निर्वाचन आयोग ने पटना…