पटना। जैसे ही यह खबर आई कि शराबबंदी कानून को लेकर बिहार सरकार संशोधन की तैयारी कर रही है ठंड के मौसम में बिहार की सियासत में अचानक से गर्मी छा गई। राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि शराबबंदी कानून में कई खामियां हैं। आरजेडी यह सवाल बराबर उठाती रही है अब जब यह ख़बर आ रही है कि नीतीश सरकार शराबबंदी कानून में संशोधन ला सकती है। अगर वो संशोधन बिहार की जनता और आरजेडी के मुताबिक नहीं आया तो विधानसभा के बजट सत्र में आरजेडी इस मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और वोटिंग की मांग करेगी। भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने उस समय भी कहा था कि शराबबंदी को इतना सख्त मत बनाओ कि बिहार की जनता की इससे समस्या बढ़ जाए। बिहार तबाह हो जाएए और फिर जब शराबबंदी कानून की वजह से बिहार की जनता की समस्या बढ़ती गई तो उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि यह शराबबंदी कानून फेल है। आरजेडी के विधायक इस बात पर जोर देकर कहते हैं कि शराबबंदी कानून फेल होने की बड़ी वजह यह है कि जो मुख्यमंत्री के आजू.बाजू बैठने वाले हैं जो इनके रसूखदार नेता हैं अधिकारी हैं वो ही शराब माफियाओं से मिले हुए हैं। इसी वजह से यहां शराबबंदी कानून फेल है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून से बिहार का विकास नहीं होने वाला है इसलिए हमारी नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संशोधन पर है कि वो क्या लेकर आते हैं। अगर संशोधन बिहार के हित में नहीं होगा तो अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।
Related posts
-
दरभंगा मे एम्स का शिलान्यास समस्त मिथिला लिए ऐतिहासिक अवसर माना जाएगा- नीतीश प्रभाकर चौधरी
मिथिला के विकास पुरुष संजय झा को इसके लिए ह्रदय से धन्यवाद और आभार, जिनके अथक... -
एनडीए प्रत्याशी की जीत से स्वर्णिम होगा तिरुहत का भविष्य: उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 12 नवंबर 2024:मंगलवार को बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा... -
सम्राट जरासंध की जयंती धूमधाम से मनाई गई
पटना सिटी 12 नवम्बर 2024:जरासंध भवन के तत्वावधान मे मगध सम्राट श्री जरासंध भगवान का जयंती...