पटना। राष्टï्रीय जनता दल ने राज्यसभा के लिए अपने दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद पर्चा दाखिल करेंगे।
आरजेडी के दोनों प्रत्याशी आज 11.30 बजे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे। मीसा भारती पिता लालू प्रसाद यादव के साथ बुधवार देर शाम को दिल्?ली से पटना पहुंची थीं। राजद के दोनों उम्मीदवारों ने गुरुवार को विधानसभा से राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फ ॉर्म लिया। मीसा भारती और फैयाज अहमद ने इसके साथ ही जमानत की राशि भी जमा करवाई।
बताया जा रहा है कि आरजेडी के दोनों प्रत्याशी 27 मई को सुबह 11.30 बजे पर्चा दाखिल करेंगे। मीसा भारती के राज्यसभा की सदस्यता समाप्त हो रही है। इसे देखते हुए आरजेडी ने उन्हें फिर से उच्च सदन के लिए अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया।
इस मौके पर जब उनसे राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे। राजनीतिक गलियारों में मीसा भारती और फैयाज अहमद को राजद ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। फैयाज अहमद राजद के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। फैयाज मधुबनी जिले के विस्फ ी विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक रहे हैं।