शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी निंदनीय-राजद

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शिक्षक बहाली के लिए सातवें चरण का विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर कारगिल चौक के नजदीक किये गये लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की तीखी शब्दों में निन्दा करते हुए गिरफ्तार अभ्यर्थियों को अविलंब रिहा करने की मांग की है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए आन्दोलन कर रहे अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा लिखित तौर पर आश्वासन दिया गया था कि जुलाई के अन्तिम सप्ताह में विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी पर सरकार के टाल मटोल के नीति से परेशान होकर वे पिछले एक सप्ताह से गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हुए हैं।

सरकार द्वारा कोई पहल नहीं होता देख आज जब वे अपनी मांगों पर ध्यान दिलाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से पटना में प्रदर्शन कर रहे थे तो बर्बरता पूर्वक उन पर लाठीचार्ज किया गया जिससे कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोटें आई है। कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार भी किया गया है। जो सरासर गलत है। राजद नेता ने कहा कि बिहार की सरकार युवा और बेरोजगार विरोधी भाजपा के दबाव में काम कर रही है और भाजपाई चरित्र के प्रभाव में आकर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन करती है।

Related posts

Leave a Comment