पटना। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अब हिम्मत दिखाइए। यह कहने पर कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना को तैयार हैं लेकिन एक पार्टी की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी नहीं है, सरकार का अंग है। सरकार का मुखिया कौन है। यदि जरूरत पड़ी तो बिहार का सबसे बड़ा दल और महागठबंधन इस बिंदु पर सरकार का समर्थन करने को तैयार है। जेडीयू या नीतीश कुमार से आरजेडी को उस वक्त कोई परहेज नहीं होगा जब मसला बिहार और बिहार के हित के लिए होगा। जनगणना मुद्दे पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है कहा जनगणना पर नीतीश के साथ राजद खड़ा रहेगा लेकिन नीतीश के सहयोगी दल जनगणना पर अलग राय रख रहे है। इसके अलावा कहा कि देश मे कोई योजना धर्म के आधार पर नहीं हो। देश मे जातियों का समन्वय नहीं हो पा रहा हैं। जो लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना होने से देश में उन्माद फैलेगा यह गलत हैं। मंडल कमीशन ने इस बात को इससे पहले देश के सामने रखा था। जगदानंद सिंह ने कहा कि सभी चीज़ की गणना होती हैं लेकिन जाति की गणना क्यों नहीं। अभी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी जी की माँग पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात की इसको लेकर लेकिन अभी तक नीतीश कुमार के तरफ़ से आनाकानी हो रही हैं। महागठबंधन के तरफ़ से इसकी माँग लगातार हो रहीं हैं और साथ ही पूरे देश से इसकी माँग हो रहीं हैं। बिहार में बात की जाए तो डबल इंजन की सरकार हैं। सभी दल तैयार हैं सिफऱ् भाजपा ही तैयार नहीं हैं। जबकि भाजपा बिहार की सरकार में सबसे बड़ा दल हैं। जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार से मांग की वैसे मंत्री को हटाए जो इसके पक्ष में नही हैं। जनगणना सिर्फ अंकों का खेल हैं बल्कि समस्याओं का समाधान हैं।
Related posts
-
दरभंगा मे एम्स का शिलान्यास समस्त मिथिला लिए ऐतिहासिक अवसर माना जाएगा- नीतीश प्रभाकर चौधरी
मिथिला के विकास पुरुष संजय झा को इसके लिए ह्रदय से धन्यवाद और आभार, जिनके अथक... -
एनडीए प्रत्याशी की जीत से स्वर्णिम होगा तिरुहत का भविष्य: उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 12 नवंबर 2024:मंगलवार को बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा... -
सम्राट जरासंध की जयंती धूमधाम से मनाई गई
पटना सिटी 12 नवम्बर 2024:जरासंध भवन के तत्वावधान मे मगध सम्राट श्री जरासंध भगवान का जयंती...