22 हजार करोड़ के घोटाले तथा जॉब से ध्यान भटकाने के लिए ही हिजाब की राजनीति कर रही भाजपा-राजद

पटना। बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि आजादी के बाद देश में सबसे बड़ा बैंक घोटाला 22 हजार करोड़ से ऊपर का घोटाला और जितने भी उद्योगपति विदेश भागे वह सभी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही हुआ है।  खास बात यह है इन सभी के सभी घोटाले के सूत्रधार और उद्योगपति गुजरात के हैं इन सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए  ही देश में जॉब की जगह  हिजाब कि राजनीति भाजपा के द्वारा शुरू कर दी गई है और ऐसी स्थिति बनाई जा रही है जैसे पर्दा और हिजाब भारतीय संस्कृति के खिलाफ  है। भारत मे पर्दा और हिजाब से महिलाओं के मान सम्मान को मजबूती मिलती है। इन्होंने सुशील मोदी से पूछा कि राजनीति के हाशिए पर पहुंचा दिए जाने के बावजूद भी आप किस मुंह में अनर्गल प्रलाप करते हैं जबकि यह सभी लोगों को पता है कि आप ना तो समाज के हित में सोचते हैं और ना ही राज्य या देश के हित में  सोच रखते हैं।

एजाज ने आगे कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करती है और उसी विश्वास का परिणाम है कि हर तरह की साजिशों के बावजूद भी बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद और राजद की प्रासंगिकता मजबूती से बनी हुई है और आगे भी बनी रहेगी क्योंकि लालू प्रसाद के राजनीतिक विचार और समाज के सभी वर्गों के उत्थान की सोच हर कोई पसंद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *