सभी गांवों को इन्टरनेट ने जोड़ना क्रांतिकारी कदम, चुनौती के साथ इस योजना को सफल बनाने हेतु केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार के VLE से किया संवाद

घर तक फाइबर”- केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बढाया बिहार के VLE लोगों का हौसला, कहा क्रांतिकारी योजना की हर चुनौतियों का करना होगा सामना

बिहार के सभी गाँव को इन्टरनेट से जुड़ने की योजना एक क्रन्तिकारी योजना है और इसका सीधा फायदा ग्रामीणों को होगा। उक्त बातें भारत सरकार के केंद्रीय संचार एंव सूचना प्रौद्योगिकी एवंम न्याय, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कही।

सुनिए रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा और VLE से उनके संवाद

श्री प्रसाद बिहार के विभिन्न जिलो के सीएससी वीएलई के साथ वीसी के जरिये संवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारे VLE लोग बहुत प्रतिभाशाली हैं और हर योजनाओं को बखूबी अंजाम देते हैं। उन्होंने VLE के कार्यो और भारत सरकार की परियोजनाओं की तारीफ़ करते हुए कहा कि “घर तक फाइबर” योजना को सफल बनाने में आप सभी का महत्वपूर्ण रोल है।

श्री प्रसाद ने कहा की हम पूरी तरह से सभी VLE के साथ हैं, जिन्हें जहाँ भी समस्या आ रही है उसको दूर किया जायेगा। बिहार के 45945 गांवों के सभी घर इन्टरनेट से लैस हों ये हमारी प्राथमिकता है। इस क्रन्तिकारी ‘योजना की हर चुनौतियों का सामना करना होगा।

उन्होंने सीएससी के सीईओ डा० दिनेश त्यागी को कार्य की सफलता के शुभकामनायें दी और कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस काम को आपकी टीम ससमय पूरा करेगी।

श्री प्रसाद ने सीएससी बिहार स्टेट हेड संतोष तिवारी को इस कार्य की मोनिटरिंग और किसी भी समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना बिहार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

रविशंकर प्रसाद ने बिहार के विभिन्न VLE से संवाद भी किया। उन्होंने पटना की शालिनी कुमारी, रजनीश, रोहतास के राजन पटेल, समस्तीपुर के रवि कुमार, अररिया के गिरानंद कुमार, किशनगंज के अभिजीत घोष से बात की। उन्होंने VLE के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी का हौसला अफजाई भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *