दिल्ली डायरी : सेराजेम का परिणाम

कमल की कलम से !

सेराजेम का प्रतीक्षित परिणाम आज आ गया जिसमें दिल्ली के 16 सेंटर में राजेंद्रनगर सेराजेम सेंटर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. टॉप 5 में  दूसरे नम्बर पर मिनाक्षी गार्डन , तीसरे पर ईस्ट ऑफ कैलाश , चौथे पर जनकपुरी सेंटर जबकि  Palam CERAZEM सेंटर जो नेहा मैम द्वारा स्थापित और साजिद सर द्वारा संचालित है , को 5 वां स्थान प्राप्त हुआ.

नेहा जी का कहना है कि यह सेंटर साढ़े 11 सालों से काम कर रहा है और अब तक हजारों लोगों को फायदा पहुँचा चुका है.यह पालम फ्लाईओवर के नीचे और पालम मेट्रो स्टेशन के द्वार संख्या 2 से 100 मीटर की दूरी पर है.
यहाँ की स्टाफ अमिता,ज्योति,खुशबू,नेहा,आरती और कोमल बहुत ही खुशमिजाज और काफी सहयोगपूर्ण रवैया वाली है. सारे के सारे इलाज हेतु आने वाले लोगों के प्रति इनका व्यवहार बहुत ही कुशल है. ये सारे स्टाफ बहुत ही स्मार्ट और नर्स की तरह सेवा देनेवाली है.

सेंटर की मालकिन नेहा भी बड़ा ही खुशमिजाज और आपकी समस्या के निवारण हेतु हमेशा उद्यत रहती है.
साजिद सर का समझाने का तरीका और सदव्यवहार दिल को छू जाता है.

यहाँ पर आनेवाले लोग दर्द से कराहते आये और हँसते हँसते वापस हुए.चार आदमी द्वारा लाद कर लाये गये और अब खुद सीढ़ी चढ़ कर यहाँ तक पहुँचते हैं.यहाँ के कुछ लोगों से बातचीत से पता चला कि सारे के सारे यहाँ के काम से पूरी तरह से संतुष्ट हैं.

यहाँ प्रतिदिन 200 से ज्यादा लोग सेराजेम थेरेपी के लिए आते हैं और फायदा लेकर जाते हैं. परिणाम में 5 वें नम्बर पर आने पर नेहा और साजिद सर जी मायूस तो नजर आ रहे थे पर पराजित नहीं. नेहा जी का जोश कम नहीं था और पूरे जोर देकर उन्होंने कहा कि अगली बार इस सेंटर को 1 नम्बर पर लाकर रहेंगी और साथ ही उन्होंने इस सेंटर पर आनेवालों से अपील किया कि वे अपना सहयोग और ज्यादा बढ़ाएं. उन्होंने सभी का शुक्रिया भी अदा किया.

नेहा मैम और साजिद सर ने बताया कि दुर्लभ से दुर्लभ रोगों में लोगों ने यहाँ से फायदा लिया है.जैसे औरतों के स्तन में गांठ,कैंसर का एक प्रकार,सर्जरी,घुटना बदलने को डॉ के कहे हुए लोग,सर्वाइकल,डायबिटीज,बीपी,अल्सर आदि.

आपको अब यह उत्सुकता भी होगी कि यह सेराजेम थर्मल थेरेपी आखिर है क्या ?

तो जानिए कि यह एक विशेष पद्धति है थर्मल एक्यूप्रेशर थैरेपी.इसे कहते हैं CERAZEM थेरेपी.cera का मतलब होता है गर्मी और zem का मतलब होता है पत्थर.अर्थात खास रत्न द्वारा दी जाने वाली गर्मी द्वारा इलाज।

जिस तरह पेड़ की मजबूती का आधार उसकी जड़ होती है ,भवन की मजबूती का आधार उसकी नींव,गाड़ी का चैसिस ठीक उसी तरह मानव शरीर में रीढ़ की हड्डी आधार होती है. इसी रीढ़ की हड्डी पर हमारा स्नायुतंत्र होता है जिसकी देखभाल से हम शरीर का स्वास्थ्य उत्तम बनाये रख सकते है.सेराजेम थेरेपी में रीढ़ की हड्डी की मशीन द्वारा मसाज की जाती है.यह मशीन स्वचालित होती है जो जहाँ ज्यादा जरुरत है वहां उसी अनुरूप मसाज करती है.मतलब आप आसानी से इस बात को समझ सकते हैं कि यह एक स्मार्ट मशीन है जो रीढ़ को स्कैन कर के खुद ही यह ढूँढ़ निकलती है कि कहाँ पर और किस तरह का पॉइंट्स देना है.

विश्व की सार्वाधिक पुरानी थेरेपियों में से एक CERAZEM थेरेपी है.
आपको बता दें कि इसके लिए एक मशीन बनाई गई है जिसकी सहायता से काम और भी आसान हो जाता है.अब जो व्यक्ति अपनी बीमारी के कारण सेराजेम सेंटर तक आने में असमर्थ है,वह इस मशीन को अपने घर भी ले जा सकते हैं। शहर में बिना दवाई के इस थेरेपी से स्वास्थ्य सुधार होता है इसलिए पूरा विश्व इस पद्धति में विश्वास कर रहा है.आपको बता दें कि ये सारे सेंटर जहाँ सेराजेम थेरेपी दिया जाता है वह पूरी तरह से निःशुल्क है.

इस थेरेपी के तहत गर्माहट व खास तरह के पत्थर की मदद से रोगों का इलाज किया जाता है.इस तरह गर्माहट देने वाने कीमती पत्थरों से रोगियों का इलाज किया जाता है.इसे सेराटोनिक स्टोन कहते हैं।

साउथ कोरियन कम्पनी की यह थर्मल एक्यूप्रेशर थैरेपी जिसमे जेड स्टोन,रेड क्ले और कुछ खास पत्थर के मिश्रण लगे हुए हैं.थेरेपी में इस्तेमाल होने वाले जेड स्टोन का इसमें सबसे खास महत्व है.जेड स्टोन से एफ.आई.आर रेज (Fore Infra Rays)निकलती है जो शरीर के टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करने के साथ साथ ऑक्सीजन लेवल को संतुलित रखती है.साथ ही नर्व को खोलने का भी काम करती है तथा रक्त संचरण को अच्छा रखती है.ये थैरेपी स्पाइनल कॉड(रीड की हडडी)पर दी जाती है जहां मानव के अंगों के एक्युप्रेशर पॉइंट होते हैं.जिससे अंगों को ऊर्जा मिलती है और वह सुचारू रूप से अपना काम करने लगते हैं

CERAZEM थेरेपी 5 सिद्धांतों पर काम करती है.इसके लिए पांच तरीकों को इस्तेमाल कर रोगियों को रोग मुक्त किया जाता है.मसाज,एक्युप्रेशर,हीट कायरोपेटरिक, एफ.आई.आर किरणों की मदद से यह थैरेपी काम करती है
Massage मसाज , Acupressure ,Chairopractise , Moxibution और
FIR
सबसे बड़ी बात कि CERAZEM थेरेपी का कोई साइड इफैक्ट नही है.कम्पनी व थेरेपी को अमरीका से एफ.डी.आई सर्टिफिकेट प्राप्त है.इसके उपयोग से ब्लड प्रेशर,शुगर,ह्रदय समस्या, सरवाइकल, स्लिप डिस्क, साईटिका, जॉइन्ट पेन, अर्थरॉइडिस, मोटापा, कब्ज, थॉइराइड, पाइल्स, पीरीयडस की बिमारियों से निजात पाने में मदद मिलती है.

CERAZEM नाम से साउथ कोरिया की यह कंपनी इस थेरेपी की मदद से 80 से भी ज्यादा देशों में लोगों को 25 सालों से और भारत में 18 सालों से फायदा पहुँचा रही है.

 

Related posts

Leave a Comment