कूड़े की सड़ांध से राजधानीवासी त्रस्त

पटना। बुधवार को हुयी झमाझम बारिश से राजधानीवासियों को गर्मी से राहत तो मिली मगर कूड़े का उठाव नहीं होने के कारण कचड़े के सड़ांध की समस्या से भी दो-चार होना पड़ा। बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में कूड़े का ढेर सड़कों पर फैलने लगा तथा उससे बदबू भी आने लगा।

मुख्य सड़क पर नगर निगम के अधिकारियों के आदेशानुसार कचड़ों का उठाव किया गया लेकिन गली- मोहल्लों की सड़कों की हालात काफी भयावह रही। सड़कों के किनारे लगने वाले कचरों के ढेर समय से नहीं उठाए जाने की वजह से समस्या और भी विकट हो गई है। नगर निगम के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

तेज रफ्तार के साथ हुई बारिश से पटना जंक्शन, चिरैयाटांड़, रेडक्रास भवन, अशोक राजपथ, बाकरगंज, दलदली रोड, कंकड़बाग, इंदिरा नगर, पोस्टल पार्क, चंदमारी रोड, शास्त्रीनगर, नाला रोड, लंगर टोली, आनंदपुरी, पाटलिपुत्रा, राजीव नगर, राजेन्द्रनगर, राजीव नगर, आद्री लेन, एजी कॉलोनी, राजीव नगर, अशियानानगर, दीघा, अशोकनगर, भूतनाथ रोड, विजय नगर, चांदमारी रोड, मीठापुर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, जक्कनपुर, रेनबो मैदान, चित्रगुप्तनगर सहित कई इलाकों में सड़कों व गलियों की सफाई नहीं होने के कारण कचड़े से लोगों को दो चार होना पड़ा।

ज्यादातर सड़कें कीचड़ से सन गई हैं। पटना नगर निगम के नगर आयुक्त तथा विभिन्न अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी अपनी पूरी संसाधन व ताकत के साथ शहर को साफ रखने की कवायद में जुटी है लेकिन मानव बल की कमी के कारण कई इलाकों में साफ सफाई भी नहीं हो रहा है। कंकड़बाग के रहने वाले महेश कुमार ने बताया कि मुख्य सड़कों को छोड़कर अन्य छोटे छोटे सड़कों से नगर निगम का कूड़ा उठाव नहीं को रहा है। कई मुहल्लों में तो मानव बल की कमी के कारण डोर टू डोर कूड़ा का उठाव भी नहीं किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment