एफएनएस एकेडमी व महंत हनुमानशरण में बनेगा आवासीय छात्रावास

पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास प्रबंधन सह अनुश्रवण समिति की बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास की स्थापना हेतु महंथ हनुमानशरण उच्च माध्यमिक विद्यालयए राजापुर एवं एफ एनएस अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालयए पटना का चयन किया गया है। भवन निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मध्य विद्यालय कुम्हरार एवं बालक मध्य विद्यालय अमलाटोला गर्दनीबाग में छात्रावास का संचालन किया जाएगा।

डीएम डॉ सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्रावास के संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निदेश दिया। वार्डेन, शिक्षक एवं अन्य कर्मियों के प्रतिनियोजन, आवश्यक सामग्रियों के क्रय, आवश्यकतानुसार एनओसी संबंधित मामले में अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ सिंह ने सिविल सर्जन को गर्दनीबाग अस्पताल एवं राजेन्द्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को छात्रावासों से टैग करने को कहा ताकि छात्रों का स्वास्थ्य जाँच किया जा सके।

डीएम डॉ सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लक्ष्य समूह के बच्चों को चिन्ह्ति करने के उद्देश्य से श्रम अधीक्षक एवं सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास प्रबंधन सह अनुश्रवण समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर नामित करने के लिए कार्रवाई करने का निदेश दिया। छात्रावास के रिक्त पदों पर चयन हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी तथा जिला लेखा पदाधिकारी जिला स्तरीय नियोजन समिति में जिला पदाधिकारी द्वारा नामित पदाधिकारी रहेंगे।

डीएम डॉ सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्रावास संचालन समिति की प्रावधानों के आलोक में नियमित अंतराल पर बैठक कराने, बच्चों के चयन एवं नामांकन की कार्रवाई के पूर्व छात्रावास संचालन हेतु सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा छात्रावास हेतु बच्चों के चयन एवं नामांकन के संबंध में मार्गदर्शिका के अनुरूप कार्रवाई करने का निदेश दिया। छात्रावास की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहना चाहिए। सीसीटीवी एवं अग्निशमन यंत्रों की समूचित संख्या में उपलब्धता रहनी चाहिए। छात्रावास के बच्चों एवं कर्मियों की उपस्थिति जाँच हेतु बायोमैट्रिक अटेन्डेंस प्रणाली कार्यरत रहेगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सभी बच्चों के लिए गुणवतापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी सजगए तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

Related posts

Leave a Comment