पर्व त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की करें मरम्मति-डीएम

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के अवसर पर सड़कों की मरम्मति एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को पर्व त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती करने तथा यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया गया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्य के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों एवं यातायात में अवरोध से दुर्घटना की संभावना और जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। आगामी पर्व त्योहारों के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों का सपरिवार आवागमन होता है। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति और यातायात प्रबंधन अत्यावश्यक है।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि रोड की खुदाई से पर्व त्योहार में दुर्घटना होने की संभावना रहती है। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निदेश दिया कि 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक कोई नया निर्माण कार्य नहीं करेंगे। यदि कार्य किया जाता है तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थाना कार्रवाई करेंगे।

डीएम डॉ सिंह ने निर्देश दिया कि छोटी पहाड़ी से शीतला मंदिर रोड, गुलजारबाग शेरशाह रोड, पटना म्यूजियम के पीछे का रास्ता, अदालतगंज तालाब के पास, स्वामीनंदन तिराहा, अनिसाबाद एम्स रोड, गर्दनीबाग नई सरकारी आवास क्षेत्र, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, खजांची रोड से भद्र घट रोड एवं अन्य पथों पर गड्ढों की मरम्मती कर मोटरेबल बनाए। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जहाँ कहीं पथ निर्माण विभाग या नमामि गंगे एवं अन्य एजेंसियों का कार्य हो रहा है वहाँ संबंधित विभाग, संस्था का बोर्ड बैनर लगा रहे ताकि पता चले कि किस विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।

बैठक में ट्रैफिक एसपी, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, नगर दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, पटना सिटीए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सदरध्पटना सिटीए पथ निर्माण विभागए पुल निर्माण विभागए बुडको के कार्यपालक अभियंतागणए गेल के प्रतिनिधिए पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के परियोजना निदेशकएपटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *