गंगा नदी के जलस्तर को देखते हुए तैयार करनी होगी रणनीति

पटना। डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में छठ महापर्व के अवसर पर घाटों की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के जलस्तर को देखते हुए हमसब को रणनीति के अनुसार सभी कार्य करना होगा। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी को तत्पर एवं सजग रहना होगा।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने अपने घाटों का पैदल चल कर निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सम्पर्क पथ पूरी तरह से अवरोधमुक्त होना चाहिए। घाटों पर स्वच्छ पेयजल, यात्री शेड, प्रकाश, शौचालय, चेंजिंग रूम एवं अन्य बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध रहनी चाहिए। घाटों पर लिए गए अस्थायी विद्युत कनेक्शन की ठोसता को पेसू के कनीय अभियंता प्रमाणित करेंगे।

उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि घाटों पर लगातार कैम्प कर यह सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्था ससमय हो। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जल संसाधन विभाग के एफ एमआईएससी के पूर्वानुमान के अनुसार 18 अक्टूबर के सायं से पटना में गंगा नदी का जल स्तर घटने की संभावना है। 19 अक्टूबर को 6 बजे प्रात: से गाँधी घाट पर जल स्तर घटेगा।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि छठ पूजा में अभी 10 दिन से अधिक का समय है। जल संसाधन विभाग द्वारा जल स्तर पर लगातार नजर रखा जा रहा है। डीएम डॉ सिंह ने सभी पदाधिकारियों को पूजा समिति से समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निदेश दिया। बैठक में अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment