पटना। डीएम चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में छठ महापर्व के अवसर पर सड़कों की मरम्मति एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को पर्व त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की ससमय मरम्मती कराने तथा यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में छठव्रती एवं श्रद्धालुगण सपरिवार गंगा के छठ घाटों पर अघ्र्य देने के लिए पहुंचते हैं। शहरी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्य के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों एवं यातायात में अवरोध से दुर्घटना की संभावना और जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति और यातायात प्रबंधन अत्यावश्यक है।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि 28 अक्टूबर को नहाय खाय से छठ महापर्व का अनुष्ठान होगा। श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़, उनकी सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निदेश दिया कि 23 अक्टूबर से छठ पूजा की समाप्ति तक कोई नया निर्माण कार्य नहीं करेंगे। यदि कार्य किया जाता है तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना कार्रवाई करेंगे।
डीएम डॉ सिंह ने जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ एवं अन्य भीड़भाड़ वाले जगहों में छठ महापर्व के अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु एक बहुसदस्यीय समिति का निर्माण किया। समिति छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिया कि अशोक राजपथ, दीघा, पटना सिटी, गाँधी मैदान एवं अन्य पथों पर गड्ढों की मरम्मती कर मोटरेबल बनाए।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जहाँ कहीं पथ निर्माण विभाग या नमामि गंगे एवं अन्य एजेंसियों का कार्य हो रहा है वहाँ संबंधित विभाग व संस्था का बोर्ड तथा बैनर लगा रहे ताकि पता चले कि किस विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। बैठक में अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।