रेणुका ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस समारोह

सराय दानापुर : स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा एवं समाजसेवी संजय कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। श्री सिन्हा ने कहा देश को आजादी दिलाने में हमें अनेक महापुरुषों की कुर्बानियां देनी पड़ी।

इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं आकांक्षा, अन्नू, तन्नू, खुशी साक्षी, जहान्वी, नव्या, काजल द्वारा देश रंगीला, वंदे मातरम आदि गीतों पर शानदार शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गयी। विद्यालय के छात्रों प्रिंस, आकाश, सौरभ,ओम प्रकाश, अंकित, शौर्य, लवली द्वारा जय हो, आजा नचले जैसे देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई।

उक्त अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे। विद्यालय के निदेशक मधुप मणि ने कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आजादी के 75 वर्षों के बाद हमारा देश एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी जान न्योछावर करने वाले महापुरुषों को नमन किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप रंजन ने किया उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के सदस्य सत्येंद्र कुमार एवं रागिनी कुमारी को धन्यवाद दिया।

उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार के आनंद कुमार, निभा कुमारी, पिंकी, आंचल, नमिता एवं अनीता देवी उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सत्येंद्र कुमार ने किया, वहीं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य डॉ ब्रज बिहारी प्रसाद ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

Related posts

Leave a Comment