चेहरे के बालों से हर कोई छुटकारा पाना चाहता है. अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाना कौन नहीं चाहता. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको चेहरे पर बाल आने के कारण पता हों. वैक्सिंग और थ्रेडिंग से इन्हें हटाया तो जा सकता है, लेकिन कुछ समय बाद ये फिर वापस आ जाते हैं. चेहरे के बाल हटाने की क्रीम और चेहरे के बाल हटाने का उपाय हो सकता है कि आप अक्सर तलाशते हों. लेकिन उन्हें अपनाने के बाद भी कोई असर न हुआ हो. चेहरे के बाल हटाने की दवा भी लोग अक्सर तलाशते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे के बाल हटाने में घरेलू उपाय भी कारगर हो सकते हैं.
लंबे समय तक इन्हें दूर रखने के लिए घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे ही ज्यादा कारगर होते हैं और तो और इन उपायों से इनका ग्रोथ भी काफी कम हो जाता है. ज्यादातर चीजें आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएंगी. अगर आप भी चेहरे पर उग आए बालों से छुटकारा चाहते हैं तो यहां हैं कुछ घरेलू नुस्खे और उपचार, जो आपकी मदद कर सकते हैं और जिनके इस्तेमाल से चेहरे के बालों को आसानी से हटाया जा सकता है.
चंदन पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, हरे मूंग का पाउडर, गुलाब जल और नींबू का रस साथ में मिलाकर इनका एक मिश्रण या पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाए, 15 मिनट तक इसे चेहरे पर रहने दें, सूखने दें और फिर अंगुलियों से धीरे-धीरे गोल घुमाते हुए मालिश करते हुए इसे हटा लें.
अंडे का सफेद हिस्सा लें. इसमें आप बेसन या मक्के का आटा मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इसे अपने पूरे चेहरे, खासकर अनचाहे बालों वाले हिस्से पर लगाएं. सूखने पर इसे धीरे-धीरे खींचते हुए हटाएं और फिर चेहरा धो लें.
आलू और मूंगदाल का पैक लगाने से भी अनचाहे बाल दूर होते हैं. इसके लिए आप एक चौथाई कटोरी मूंगदाल रातभर भिगो दें. सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें आलू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद इसे रगड़ते हुए छुड़ाएं.
500 ग्राम दानेदार चीनी में नींबू का रस मिलाएं. इन्हें अच्छे से मिलाकर एक पतीले में तब तक गरम करें, जब तक कि चीनी का रंग गाढ़ा न हो जाए. आंच से उतारकर इसमें ग्लिसरीन मिलाएं. इसे किसी हिट प्रूफ कंटेनर में स्टोर करें. इस मिश्रण को होंठ के ऊपर, ठोड़ी पर लगाएं और पट्टी की मदद से इसे खींचकर निकाल लें.
बेसन और दूध से बना पैक सदियों से अनचाहे बालों का हटाने में मदद कर रहा है. इसके लिए दो बड़े चम्मच बेसन में थोड़ा दूध और चुटकीभर हल्दी मिलाएं. इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर इसे बालों की ग्रोथ के डायरेक्शन में रगड़ते हुए छुड़ाएं.
कलौंजी को पहले दूध में भिगो दें, दस मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें जिससे कलौंजी के बीज मुलायम हो जाएं. इसमें ओट्स पाउडर और शहद मिलाएं. चेहरे पर इसे लगाएं, सूखने दें, हल्के हाथों से गोल-गोल मालिश करें और इस मास्क को हटा लें.
पपीता में मौजूद पैपेन एंज़ाइम निखरी रंगत के साथ अनचाहे बालों की परेशानी से भी राहत दिलाता है. इसके लिए आपको कच्चे पपीते की ज़रूरत होगी. आधा कच्चा पपीते लें और इसमे दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद रगड़ते हुए इसे छुड़ाएं और चेहरा धो लें.
इसके एक बार इस्तेमाल से फर्क नहीं दिखेगा, इसलिए इन सभी फेस पैक्स को हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं. लगातार इस्तेमाल से आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. ये सारे ही उपाय बेहद आसान और प्रभावी हैं और चूंकि ये प्राकृतिक हैं, इसलिए चेहरे पर इनका कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं है.