औरंगाबाद ।प्रख्यात शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य स्मृति शेष लाला शंभूनाथ को आज उनकी पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर बारून में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रद्धापूर्वक याद किया गया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मगध तथा शाहाबाद क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में स्मृतिशेष लाला शंभू नाथ का विशिष्ट योगदान रहा और उन्होंने अपने प्रयास से कई शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना के साथ – साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष प्रयास किया । उन्होंने कहा कि मगध और शाहाबाद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में पढे स्मृति शेष लाला शंभू नाथ के कई शिष्यों ने प्रशासनिक एवं न्यायिक सेवा , राजनीति, चिकित्सा, अभियंत्रण ,शिक्षा, विज्ञान, समाजसेवा आदि के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वक्ताओं न यह भी कहा कि इनका नाम कार्य के प्रति निष्ठा , ईमानदारी तथा कडे अनुशासन के लिए आज भी पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह , सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों दामोदर दास गुप्ता , देवनंदन सिंह, बद्री नारायण सिंह, रामस्वरूप सिंह, युवा राजद के प्रदेश सचिव चंदन कुमार , बारून व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दीपक , सोननगर रेल कल्याण संस्थान के अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता , जदयू नेता अरुण पांडेय, सुनील पांडेय, राजेश सिन्हा , सूर्यकांत, मुकेश सिन्हा आदि ने स्वर्गीय नाथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस मौके पर पूर्व प्राचार्य के पारिवारिक सदस्यों अरुण लता सिन्हा, इंजीनियर बीके श्रीवास्तव , भारती श्रीवास्तव, श्रीराम अम्बष्ट, कमल किशोर , सलोनी अम्बष्ट संजना किशोर , डॉ वैभव, इंजीनियर मोनिका , साकेत , मृदुला , कौस्तुभ , श्वेताभ, संस्कृति, यशी , सोमांक आदि ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।