रिलायंस Jio का जोरदार आगाज, Jio यूजर्स WhatsApp से कर पाएंगे रिचार्ज।

नई दिल्ली. 09-06-2021

Reliance Jio ने एक नई सुविधा पेश की है, जिसकी मदद से यूजर्स के लिए रिचार्ज करना आसान हो जाएगा। ऐसे में अब jio यूजर्स सीधे WhatsApp से रिचार्ज कर पाएंगे। साथ ही पेमेंट और अन्य सुविधाओं का भी लुत्फ उठा पाएंगे। इसके अलावा रिचार्ज से जुड़ी तमाम तरह की सुविधाओं का लुत्फ उठा पाएंगे। jio ने WhatsApp के साथ इंटीग्रेड किया है, जिससे ग्राहकों को मोस्ट इनोवोटिव प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जा सके। मौजूदा वक्त में WhatsApp आमतौर पर हर स्मार्टफोन में मौजूद है। साथ ही Jio Fiber, JioMart को भी WhatsApp से एक्सेस किया जा सकेगा।

अगर WhatsApp से Jio सिम रिचार्ज करना चाहते हैं, तो आपको फोन में 70007 70007 नंबर को अपने मोबाइल फोन में सेव कर लेना चाहिए। इसके लिए यूजर को बस सिंपल 7000770007 नंबर पर Hi लिखकर एक मैसेज भेजना होगा। इसके बाद रिचार्ज की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। यूजर रिचार्ज प्लान को एक्सेस कर पाएंगे। इसके बाद WhatsApp से सभी तरह के पेमेंट के लिए तमात तरह के पेमेंट ऑप्शन जैसे ई-वॉलेट, UPI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा मिलेगी।

मिलेंगी ये सुविधाएं

ग्राहक jio SIM को WhatsApp से रिचार्ज करा पाएंगे।

साथ ही WhatsApp से नया Jio SIM ले पाएंगे साथ ही पोर्ट-इन (MNP) करा पाएंगे।

ग्राहकों को WhatsApp की मदद से Jio SIM का सपोर्ट हासिल कर पाएंगे।

ग्राहक JioFiber के संबंध में WhatsApp से सपोर्ट हासिल कर पाएंगे।

WhatsApp से Jio की इंटरनेट रोमिंग का सपोर्ट मिल सकेगा।

ग्राहकों को JioMart का सपोर्ट मिलेगा।

Whatsapp की मदद से Jio यूजर को मल्टीपल लैंगवेज का सपोर्ट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *