रिलायंस jio ने अपने यूजर्स को दिया नए साल का तोहफा, अब किसी भी नंबर पर लोकल कॉल्स फ्री

डेस्क: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को नए साल का धमाकेदार तोहफा दिया है। कल यानी 1 जनवरी 2021 से पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर जियो की वॉइस कॉल बिल्कुल फ्री होगी। Jio ने ऐलान किया है कि, 1 जनवरी 2021 से किसी भी नंबर पर सभी लोकल वॉइस कॉल्स फ्री होंगे.

बता दें कि, कुछ महीने पहले ही रिलायंस जियो ने जियो से दूसरे नेटवर्क पर लोकल कॉल्स के लिए पैसे लेना शुरू किया था। हालांकि जियो से जियो पर कॉल हमेशा से फ्री रहा है, लेकिन अब जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करना फिर से फ्री हो जाएगा. हालांकि आपके पास पहले के जो प्लान्स होंगे वो वैसे ही काम करेंगे, यानी आपके प्लान की जितनी वैलिडिटी है अब उसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉलिंग के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.

रिलायंस जियो ने कहा, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के निर्देशानुसार 1 जनवरी से सभी घरेलू वॉइस कॉल्स (Domestic Voice Calls) के लिए इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (Interconnect Usage Charge-IUC) खत्म किया जा रहा है, जिसके बाद जियो से किसी भी नेटवर्क पर कॉल फ्री हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *