अप्रत्याशित लाभ पर कर के कारण दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का लाभ स्थिर

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13,656 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

रिलायंस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। हाल में अप्रत्याशित लाभ पर लगाये गये कर का कंपनी के तेल कारोबार से होने वाली कमाई पर असर पड़ा है।

तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में कंपनी ने 13,680 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वहीं, पिछली तिमाही की तुलना में रिलायंस के शुद्ध लाभ में 24 प्रतिशत की कमी आई है। खुदरा और दूरसंचार कारोबार में अच्छी कमाई से समूह को दूसरी तिमाही में लाभ को बनाये रखने में मदद मिली।

Related posts

Leave a Comment