रिलायंस डिजिटल ने डिजिटल इंडिया सेल की घोषणा की

17 से 26 जनवरी तक सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे शानदार ऑफर्स

रांची ( 22 जनवरी, 2026) : भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर रिलायंस डिजिटल ने डिजिटल इंडिया सेल की घोषणा की है। यह सेल 17 से 26 जनवरी तक चलगी जिसके तहत ग्राहकों को एक्सक्लूसिव रिपब्लिक डे डील्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर भारी बचत और एप्पल पर शानदार ऑफर्स मिलेंगे। इस बात की जानकारी रिलायंस डिजिटल झारखंड क्लस्टर मैनेजर रचना गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि एच डी टीवी से लेकर स्मार्ट अप्लायंसेस तक, डिजिटल इंडिया सेल के ऑफर्स में सब के लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने कहा कि 14 दिनों तक ग्राहकों को सबसे कम कीमत पर उत्पाद मिल जाएंगे। रिलायंस डिजिटल कांके स्टोर मैनेजर ओमकार ने बताया कि आईफोन शानदार डील्स के तहत 49990 से शुरू है जबकि मैकबुक एयर एम 2 सिर्फ 64990 में उपलब्ध है जिसमें 4000 कैशबैक और 6899 का फ्री माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस शामिल है। जबकि रिलायंस डिजिटल संध्या टावर स्टोर मैनेजर सौरव ने कहा कि तोशिबा 58 इंच क्यूलेड टीवी 35990 रुपये में 2 साल की वारंटी के साथ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने किचन अपग्रेड करने का प्लान बना रहे हैं तो 5000 रुपये या उससे ज़्यादा कीमत वाले छोटे डोमेस्टिक अप्लायंसेस खरीद सकते हैं और चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट के अलावा 7990 कीमत तक के निश्चित उपहार मुफ्त पा सकते हैं। जबकि रिलायंस डिजिटल बरियातू स्टोर मैनेजर राणा मुखर्जी ने कहा कि डबल डोर रेफ्रिजरेटर की शुरूआती कीमत 18490 है जिसमें बोट साउंड बार या फिलिप्स ड्राई आयरन फ्री मिलेगा। 10 केजी एआई फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 37490 रुपये से शुरू है जिसमें ग्राहक 5000 कीमत तक निश्चित उपहार मुफ्त पा सकते हैं। ये एक्सक्लूसिव ऑफर्स इंस्टंट सेविंग्स, बैंक कैशबैक और एक्सचेंज बेनिफिट्स का मेल हैं जो आपको मिलेगा सिर्फ डिजिटल इंडिया सेल में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *