रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने FMCG ब्रांड इंडिपेंडेंस को गुजरात में लॉन्च कर दिया है. कंपनी आने वाले दिनों में इसे पूरे देश में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. इंडिपेंडेंस हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स को किफायती दामों में उपलब्ध करा रहा है.
मेड-फॉर-इंडिया कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड है इंडिपेंडेंस. यह ब्रांड हाई क्वालिटी और किफायती दामों में कई चीजें उपलब्ध कराता है.
अहमदाबाद. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एफएमसीजी (FMCG) कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने आज गुजरात में अपना स्वदेशी मेड-फॉर-इंडिया कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड इंडिपेंडेंस (INDEPENDENCE) लॉन्च कर दिया है. इसे अक्षरधाम में प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह के अवसर पर लॉन्च किया गया है.
यह ब्रांड उपभोक्ताओं और किराना पार्टनर्स के लिए खोला गया गया है. INDEPENDENCE में स्टेपल, प्रोसेस किए गए खाद्य पदार्थ और अन्य रोजमर्रा सहित कई श्रेणियों के तहत उत्पादों की बड़ी रेंज उपलब्ध है, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं और किराना पार्टर्नस को होगा.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘मुझे एफएमसीजी ब्रांड इंडिपेंडेंस के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह ब्रांड हाई क्वालिटी और किफायती दामों में खाद्य तेल, दालें, अनाज, पैकेज्ड फूड और दैनिक जरूरत के अन्य उत्पादों की एक बड़ी रेंज उपलब्ध कराता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह ब्रांड वास्तविक भारतीय समस्याओं के लिए सही मायने में भारतीय समाधान देता है, जिसे ‘कण कण में भारत’ के रूप में व्यक्त किया गया है, और इससे भावनात्मक लगाव पैदा होता है. साथ ही इससे भारतीयों में समावेश की भावना पैदा होती है.’