प्रदीप पांडेय चिंटू,काजल राघवानी और नेहाश्री की फिल्म “पड़ोसन” का रिलीज डेट आउट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

प्रदीप पांडेय चिंटू,काजल राघवानी और नेहाश्री की फिल्म “पड़ोसन” का रिलीज डेट आउट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

नेहाश्री एंटरटेनमेंट व अश्वनि शर्मा के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “पड़ोसन” के रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। यह फिल्म इसी महीने के दूसरे हफ्ते में रिलीज होगी। इसके लिए तैयारियां जोर शोर पर है। इस बारे में फिल्म के निर्देशक व संगीतकार रीतेश ठाकुर ने बताया कि “पड़ोसन” को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, तो अब उन्हें इंतजार नहीं करवाएंगे। फिल्म बन कर रिलीज को तैयार है और फिल्म का ट्रेलर भी आउट हो चुका है। अब हम फिल्म को इसी महीने यानि 14 जुलाई को रिलीज करेंगे।

उन्होंने कहा कि फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ हुआ तो रिलीज भी भव्यता के साथ होगा। यह फिल्म भोजपुरी सिने प्रेमियों को मनोरंजन का एक नया नजरिया देगा। फिल्म के कई हाई लाइट हैं, जिनमें प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी दमदार लुक्स और धांसू कॉन्सेप्ट, निर्मात्री नेहाश्री पहली बार चिंटू के साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे साथ में अभिनेत्री काजल रघवानी जबरदस्त किरदार में नजर आने वाली हैं ।नेहाश्री व अश्वनी शर्मा के बैनर तले बनी फिल्म , यूथ बेस्ड कथानक व और भी कई चीजें हैं, जो फिल्म को रूटीन फिल्मों से अलग बनाती हैं। एक बार फिर से इस फिल्म के जरिए एक फिर प्रदीप पांडेय चिंटू इस फिल्म से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले हैं

फिल्म “पड़ोसन” एक ऐसे साधारण परिवार की एक लड़के की कहानी है, जो दीवानगी की हदें क्रॉस कर देता है। यह फिल्म सबों खास कर युवाओं को बेहद पसंद आने वाली है, इसलिए इसे जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखें। फिल्म बेहद अच्छी है। बता दें कि फिल्म “पड़ोसन” की को निर्मात्री नेहाश्री है। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ काजल राघवानी, नेहाश्री,लोटा तिवारी,ऋतु पांडेय प्रकाश जैस,लालधारी,भावना सिंह , सीपी भट्ट ,हीरा यादव साथ में संजय पाण्डेय है

गौरतलब हो की “पड़ोसन”सम्पूर्ण भारतवर्ष के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *