कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय स्कूलों का नियमित करें निरीक्षण- डीएम

पटना। अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी समिति समग्र शिक्षा सह जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा सुलभ कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि विद्यालयों का सफ ल संचालन एवं योजनाओं का सफ ल क्रियान्वयन सुनिश्चित करना सभी पदाधिकारियों का दायित्व है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को दृढ़संकल्पित रहना होगा। सर्वोत्तम शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए लगातार प्रयत्नशील एवं सजग रहना होगा। डीएम डॉ सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने नवाचार के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के बीच उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित करने का निदेश दिया।

आधुनिक युग में कौशल विकास, तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रूझान उत्पन्न करने के लिए सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रहना होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निदेश के अनुरूप विद्यालयों में खेल सामग्रियों का क्रय विकेन्द्रीकृत रूप से विद्यालयों के स्तर पर ही किया जा रहा है। पटना जिला के 3071 विद्यालयों के लिए 2000 रूपये प्रति विद्यालय की दर से कुल 69 लाख 88 हजार फ स्र्ट एड किट क्रय हेतु निकासी की सीमा तय की गयी है। उक्त राशि से विद्यालयों के द्वारा फ स्र्ट एड किट क्रय किया जा रहा है। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जिलान्तर्गत सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करें। बैठक में डीएम के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment