विधान पार्षद रीना यादव ने नालंदा महिला कॉलेज में क्लास रूम की रखी आधारशिला

नालंदा :- विधानसभा चुनाव के नजदीक आते हीं हर वर्ग के लोगों लुभाने के लिए शिलान्यास व उद्घाटन का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में आज बिहारशरीफ नालंदा महिला कॉलेज में बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम द्वारा निर्माण होने वाले कलास रूम की आधारशिला विधान पार्षद व सचेतक रीना यादव ने आधारशिला रखी.

इस मौके पर उन्होनें बताया कि इस कॉलेज के भवन जेनोधार हो रहे हैं इसी को लेकर 83 लाख की लागत से 14 कमरों का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि यहां पढ़ने वाले छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है कि आज बेटियां हर मुकाम को हासिल कर रही हैं. जहां पहले बिटिया घर की दहलीज को पार नहीं कर पाती थी. हमारी सरकार ने आज जो महिलाओं को आरक्षण दिया है. उसी का नतीजा है कि वे हर क्षेत्र में अपनी प्रबल दावेदारी दिखा रही है. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रो अनिल कुमार गुप्ता, डॉ. मुसरत जहाँ, डॉ. फरहत जवी के अलावे कई लोग मौजूद थे.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *