पटना में इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये रियल हीरो को

पटना में इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये रियल हीरो को


आज पटना 25 जुलाई इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये 25 अगस्त को इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 से नवाजे गये 86 रियल हीरो इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट की सीईओ काजल यादव ने बताया कि हमारे देश का इतिहास काफी गौरवाशली रहा है।विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर देश को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा देश और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये आज 25 अगस्त को कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें देश के उन रीयल हिरो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य और अहम भूमिका रही सामाजिक कार्यकर्ता अनन्त राज भारद्वाज , राहुल सिंह, मुकुल यादव, जैकी यादव ,आशीष यादव, मनीष कुमार सिंह व बिट्टू मिश्रा आदि और भी गणमान्य व्यक्ति शामिल थे


वही इस कार्यक्रम को लेकर श्रीमती काजल यादव और अजिता सिंह ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से दूसरी बार इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से वैसे लोगों को सम्मानित किया गया हैं जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है। इनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं। साथ ही सम्मानित किये जाने वाले लोगों में डांसर, कलाकार, फैशन डिजाइनर मॉडल कवि, लेखक, पत्रकार, समाज सेवक, डॉक्टर, शिक्षक और खिलाड़ी समेत सभी वर्गो के लोग शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment