भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में 12 साल में पहली बार बिना कोई अंतरराष्ट्रीय शतक के साल का समापन किया है. कोहली ने 2008 में अपने पदार्पण के समय आखिरी बार बिना किसी शतक के साल का समापन किया था. हालांकि उस साल उन्होंने केवल पांच ही मैच खेले थे, लेकिन इस बार उन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. भारत को हालांकि 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है, लेकिन कोहली उस मैच का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेशा लौट जाएंगे.
कोहली अब अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे. उनकी जगह बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे. कप्तान विराट कोहली भी अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के तीन टेस्ट मैचों में नहीं होंगे. उनके जाने से बल्लेबाजी कमजोर होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
कोहली ने 2019 में सात शतक और 14 अर्धशतक, 2018 में 11 शतक और नौ अर्धशतक तथा 2017 में 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे. भारतीय कप्तान इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन बार शतक के करीब जाकर अपना शतक बनाने से चूक गए.
बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं.
टीम इंडिया की हार के बाद बहुत सारे क्रिकेटर्स ने अपनी बात कही है.
सुनील गावस्कर:
भारतीय बल्लेबाज़ जिस तरह से आउट हुए, उसके लिए सिर्फ उन्हें दोष देना ठीक नहीं है. क्योंकि ये पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियन्स की शानदार गेंदबाज़ी थी.
सचिन तेंडुलकर:
जिस तरह से इंडिया ने पहली पारी में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी की वो ड्राइवर्स सीट पर थे. लेकिन आज ऑस्ट्रेलियंस ने धमाकेदार खेल दिखाया. ये टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है. ये आखिरी ओवर तक खत्म नहीं होता. दूसरे हाफ में भारतीय टीम बुरी तरह से हारी. ऑस्ट्रेलिया को बधाई.
वसीम जाफर:
कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया.
वीरेंद्र सहवाग:
49204084041 वो OTP जो भूलने के लिए है.
(वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में ओटीपी बताकर भारतीय बल्लेबाज़ों का दूसरी पारी का स्कोर लिखा.)