RCB पांच मैच में दूसरा मैच हारा, मैच में कोहली को हुआ गलती का अहसास

श्रेयस अय्यर की कप्तानी और युवा खिलाड़ियों के दम ने एक बार फिर साबित किया कि दिल्ली कैपिटल्स  को रोकना किसी भी टीम के लिए अब मुश्किल टास्क है। दिल्ली की टीम ने प्वाइंट टेबल में टॉप पोजिशन हासिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रौंद दिया और 59 रन के अंतर से बड़ी जीत हासिल की। इंडियन प्रीमियर लीग  के 13वें सत्र के 19वें मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर दिल्ली ने बड़ी जीत दर्ज की।

मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 196 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। 5 मैचों में  दिल्ली कैपिटल्स की यह चौथी जीत है, जबकि बैंगलोर की 5 मैचों में दूसरी हार है।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। 43 के टीम स्कोर तक 3 बड़े बल्लेबाज पविलियन लौट गए। इस दौरान बैंगलोर की रन गति भी काफी धीम थी, जबकि सामने पहाड़ सरीखा स्कोर था। ऐसे में नए बल्लेबाज मोईन अली ने बड़ी हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 11 रन बनाए। दूसरे छोर पर जम विराट का धैर्य भी जवाब देता रहा और वह कागिसो रबाडा की गेंद पर पंत के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 39 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्की मदद से 43 रन बनाए।विराट कोहली 43 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लेने वाले अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच रहे।

इस दौरान पारी में 10 रन बनाते ही उन्होंने टी-20 करियर में 9 हजार रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय, जबकि दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो क्रिस गेल इस सूची में सबसे आगे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स  के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान गलती से गेंद पर लार लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। कोहली ने शॉर्ट कवर पर फील्डिंग करते हुए अपनी तरफ तेजी से आती गेंद को रोका और उसके बाद उस पर लार लगा दी। कोहली को हालांकि तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया था और उन्होंने हाथ उठाकर इसे स्वीकार किया।

Related posts

Leave a Comment