बिहार में चुनावी जंग शुरू हो चुकी है।
किसका होगा बिहार ? ये सबसे बड़ा सवाल है। भारत पोस्ट और बिहार पत्रिका की टीम ने पटना के NIT क्षेत्र में घूम कर मतदाताओं और आम जनता से उनके ओपिनियन को जानना चाहा।
कई लोगों ने जहाँ नीतीश कुमार की दुबार वापसी पर जोर दिया वही
कुछ लोग रविशंकर प्रसाद को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
कई लोग नीतीश कुमार की शराबबन्दी को गलत कदम बताते हुए आर्थिक नुकसान की बात भी कही।
कुछ लोगों ने तेजस्वी को साफ नकारते हुए बीजेपी का सपोर्ट किया।
कुछ लोगों की शिकायत थी की BJP 15 साल बाद भी लालू के जंगलराज की बात क्यों करती है ?
वहीं युवाओं ने कहा कि चिराग पासवान में है काबिलियत, परिवर्तन है जरूरी।
पटना से भारत पोस्ट और बिहार पत्रिका सोनाली सिंह के साथ शाम्भवी की रिपोर्ट