पटना। रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास के राज्य स्तरीय 645वाँ जयंती समारोह की तैयारी के लिए 1एम स्टैंड रोड में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने की तथा संचालन पूर्व विधायक सूबेदार दास ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास का 645 वां राज्यस्तरीय जयंती समारोह धूमधाम से 6 मार्च को 1 पोलो रोड पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर आयोजित की जाएगी। साथ ही शिवचंद्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के 645 वाँ जयंती माघी पूर्णिमा के दिन 16 फ रवरी 2022 को संत रविदास के विचारों को मानने वाले लोग पूरे बिहार में दीप जलाकर दीपावली के रूप में जयंती मनाएंगे। शिवचंद्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास की वाणी को जन जन तक पहुंचाने एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर ही समाज में फैली कुरीतियों को तथा गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सतीश कुमार दास ने कहा कि वर्तमान समय में जब देश में जाति एवं धर्म के आधार पर भेदभाव खड़ा किया जा रहा है ऐसी परिस्थिति में संत रविदास जयंती के माध्यम से भाईचारा का संदेश गांव गांव में पहुंचाया जाएगा। बैठक को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक राजेंद्र राम, पूर्व विधायक सूबेदार दास, सुरेंद्र राम, अशोक राम, पूर्व विधायक लालबाबू राम, पूर्व विधायक चंदन राम, राजेंद्र राम , प्रमोद राम, प्रोफेसर सुनीता कुमारी, मिश्रीलाल राम, सुरेश राम, विजय राम, फु देना रविदास, लखेंद्र दास, सुरेश राम भोला, शिवजी राम, शिवनारायण राम प्रमुख थे।
Related posts
-
भीड़ प्रबंधन के लिए भागलपुर, सुल्तानगंज और जमालपुर में विशेष व्यवस्था
यात्रियों को मूल स्थान या गृहनगर से उनके कार्यस्थलों तक विशेष रूप से बिहार क्षेत्र की... -
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण
पटना : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से छठ पूजा के अवसर पर दीघा घाट... -
आगरा मण्डल के आगरा कैंट-धौलपुर खण्ड का इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 08.11.2024 को दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री अमिताव मुखर्जी के...