देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की आज बरसी है. आज ही के दिन पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 12 साल पहले मुंबई को दहला दिया था. भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई को अपना निशाना बनाया था. सैकड़ों लोगों की जानें गईं, कई बहादुर जवान शहीद हो गए. पूरा देश आज शहीदों को याद कर रहा है. मुंबई हमलों की बरसी पर टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने ताज होटल की एक पेंटिंग शेयर की है और साथ में उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखी है.
रतन टाटा ने लिखा ‘आज ही के दिन 12 साल पहले हुई इतनी बड़ी तबाही को कभी भूला नहीं जाएगा. लेकिन इससे भी ज्यादा यादगार है, वह है सभी मतभेदों को भुलाकर उस दिन आतंकवाद और विनाश को हटाने मुंबई के लोग एकसाथ आए.’ उन्होंने लिखा ‘आज हम निश्चित ही उन लोगों को याद कर दुख मना सकते हैं, जिन्हें हमने खो दिया और उन बहादुरों की कुर्बानियों का सम्मान कर सकते हैं, जिन्होंने दुश्मनों पर जीत दर्ज करने में मदद की. लेकिन हमें जिस चीज की सबसे ज्यादा प्रशंसा करनी चाहिए, वह है एकता, दयालुता के काम और संवेदनशीलता, जिसे हमें संभालकर रखनी चाहिए. और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में इसकी चमक बरकार रहेगी.’
बता दे की इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. तमाम कोशिशों के बाद भारत के हाथों अजमल आमिर कसाब लगा था. कसाब को 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी.