राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार एवम राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र कुमार ने उत्तरावं गांव में विगत दिनों दिनदहाड़े मुकेश कुमार सिंह की अपराधियों द्वारा गला दबा कर हत्या किये जाने की घोर निंदा करते हुए कहा कि अभियुक्त एवम मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस विफल रही है और कंही ना कंही इसमें पुलिस की मिलीभगत सामने आ रही है ।
14 दिन हो जाने के बाद भी दोषियों को पकड़ा नहीं गया
उन्होंने कहा कि हत्या हो जाने के 14 दिन हो जाने के बाद भी दोषियों को ना तो पकड़ा गया है और ना ही करवाई हुई है उल्टे अपराधी प्रवृत्ति के लोग गांव के लोगो को धमकाने में लगे है । आगे उन्होंने कहा कि हमलोग पीड़ित परिजनों के साथ है और मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान सरकार की जो हालात है यह देखा जा सकता है कि लॉक डॉन में भी अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही हैं या सरकार के इशारों पर काम कर रही है । बिहार में हर तरफ आरजकता फैला हुआ है और अपराध चरम पर है जबकि सुशासन की सरकार चुनाव की रणनीति बनाने में मशगूल है और कैसे फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल की जाए उसकी प्लानिंग करने में लगे है ।
गया से पटना तक आंदोलन करेंगे
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इस घटना को लेकर गया से पटना तक आंदोलन करेंगे और बड़े अधिकारियों से मिलकर थाना प्रभारी को बदलने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे । उन्होंने आगे कहा कि हम जिला प्रशासन को अल्टीमेटम और समय देते हैं की जल्द से जल्द नामजद अभियुक्त को पकड़कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये । अन्यथा उत्तरावा के ग्रामीणों के साथ साथ हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे । मौके पर पीड़ित परिवार के सदस्य भी मौजूद थे और उन्होंने भी प्रेस के सामने अपनी बात रखी और आपबीती सुनाई ।
गया से विप्लव कुमार के साथ रमेश कुमार की रिपोर्ट