“रसोई का सरताज” आज रिलीज़ हुई शिवम की पनीर चिल्ली रेसिपी, देखें और वोट करें शिवम को

आज मंगलवार को शिवम् की रेसिपी को रिलीज़ किया गया । इन्होने ने बड़े हीं अच्छे तरीके से पनीर चिल्ली बनाना बताया है। शिवम् पटना के रहने वाले हैं । इन्होने ने 10+2 की पढाई की है । इन्हें चेस खेलना बहुत पसंद हैं।

 

जानिए इस प्रतियोगिता के बारे में
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने घर से हीं कोई स्पेशल खाने की या नाश्ते की डिश बनानी है और उसे अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर हमें भेजनी है। उन विडियो को हम अपने चैनल पर “रसोई का सरताज” कार्यक्रम में पब्लिश किया जाता है।
पब्लिश करने के 4 दिन (96 घंटे तक) के बाद उन विडियो पर जितने व्यू, लाइक, कमेंट और सब्सक्राइबर आइयेंगे और अंतिम परिणाम तक कायम रहेंगे उनमे से टॉप 10 को आकर्षक उपहार दिया जायेगा।
क्या करना होगा ?
रसोई का सरताज में भाग लेने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
ऑनलाइन फॉर्म के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
http://racemedia.in/biharkasartaj/addform.aspx
फॉर्म भरने के बाद आपको वाइड स्क्रीन में अपने घर से हीं किसी भी रेसिपी को रिकॉर्ड कर के भेजना होना।
इनमें से चुने हुए 10 प्रतिभागी को आकर्षक उपहार दिया जायेगा।
परिणाम के लिए अंक प्रतिभागी के विडियो पर आये व्यू, लाइक, कमेंट और सब्सक्राइबर के अलावे हमारे जज के द्वारा रेसिपी के सेलेक्शन पर दिए जायेंगे।

Related posts

Leave a Comment