बिहार में अपराधी कर रहे तांडव-रणविजय साहू

पटना। बिहार में लगातार आये दिन कहीं न कहीं व्यवसायियों पर जुल्म हो रहा है। बेखौफ अपराधी बेलगाम होकर व्यवसायियों की हत्या ,अपहरण तथा लूटपाट कर रहे हैं। बिहार की अंधी, बहरी, गंूगी सरकार पूरी तरह फेल हो चुका है। उक्त बातें राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठï के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधायक रणविजय साहू ने कही। श्री साहू ने कहा कि आदर्श थाना गांधी मैदान तथा एसएसपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर बाकरगंज सिथत एसएस ज्वेलर्स के संजीव कुमार के दुकान में घूसकर लूटपाट की तथा गोली मार दिया। बिहारशरीफ में आभूषण व्यवसायी सुमन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। रक्सौल के रामगढ़वा में चावल व्यवसायी की लूटपाट कर उसकी हत्या कर दी गयी। श्री साहू ने कहा कि सूबे के सभी व्यवसायियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। श्री साहू ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन का यही रवैया रहा तो पूरे बिहार के व्यवसायी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *