मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रानीपुर स्थित एस०एच०-52 पथ पर बाईक की आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार कर मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खिरहर के जिरौल गांव के कामोद साह अन्य साथियों के साथ बाईक से बसैठ की ओर जा रहा था। रानीपुर पुल के समीप सामने से आ रही बाईक ठोकर मार कर फरार हो गया। उधर, जख्मी को पीएचसी लाया गया। जहां से सदर अस्पताल, मधुबनी उसको रेफर कर दिया गया।
मधुबनी से संतोष कमर की रिपोर्ट
विडियो देखें