पटना। दानापुर रेल मंडल के आरा जं स्टेशन पर आर के सिंह विधुत् नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यात्रियों की सुविधा हेतु आरा राँची एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया।
इस ट्रेन के बारम्बारता फेरा में वृद्धि का शुभारंभ किया गया। पहले राँची आरा राँची एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चल रही थी अब यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 03639 आरा राँची उद्धाटन संबंधी स्पेशल एक्सप्रेस आरा जं से प्रात: 10 बजे प्रस्थान कर सासाराम, अनुग्रहनारायण रोड, गया जंण्, कोडरमा जंण्, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंण्, बोकारो स्टील सिटी तथा मूरी जं रेलमार्ग होते हुए रात्री 08.10 बजे राँची पहुँचेगी। वहीं राँची से 18640 राँची आरा एक्स त्रि सप्ताहिक शनिवार, सोमवार एवं गुरुवार को तथा 16 अक्टूबर से आरा से 18639 आरा राँची एक्स रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को वर्तमान ठहराव के अनुसार चलेगी।
इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यो सहित इस ट्रेन के आरा जं स्टेशन से बारम्बारता फेरा बढ़ाए जाने हेतु रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया। इस ट्रेन के आरा से बारम्बारता बढ़कर सप्ताह में तीन दिन हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को राँची आने जाने में काफ ी सहुलियत होगी। इस अवसर पर विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा डीआरएम प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।